Post
B
aadityatrader8459
Options Trading Ideas
दोस्तो, हम सभी को पता है कि 3 जून और 4 जून को क्या हुआ था। चुनाव के नतीजों के कारण लोगों को लगा कि वो 4 जून से पहले 3 जून को overnight position बना लेते हैं, लेकिन क्या हुआ? 3 जून को ही मार्केट ने बड़ी गैप अप ओपनिंग दी, बिना लोगो को पता चले। फिर लोगो को बुरा लगा कि 3 जून से पहले खरीदारी नहीं की और लालच के कारण बहुत ज्यादा लोगो ने 4 जून के लिए overnight position बाना ली क्योकी सरकार ने कहा था 4 जून को बाजार रिकॉर्ड तोड़ेगा। लेकिन क्या हुआ? जिन्होन overnight position बना की वो सभी डूब गए। यह एक जाल था! लोगो को लूटने का, उन सभी लोगों का पैसा ख़त्म हो गया जिन्होनें...., इसलिए हमें चाहे सरकार हो याह क्यो भी बोल रहा हूँ कि मार्केट में यह करो वो करो हमें अपनी Analysis खुद करना चाहिए। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग ये भी हैं जो खुद नुकसान में हैं और दूसरे को paid tip देकर पैसा कमा रहा है। मार्केट में कोन किसका नहीं है. आपको अपना दम पर ही trading करनी चाहिए तभी सफल हो पाओगे।
आप सभी लोगो से विनंती करते हैं कि ये बात को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए ताकि वो सभी बच सके।
धन्यावद 🙏
Jun 6 12:14 PM
· View Votes