कैसे समझें कि आप सफल Trader वाली राह में हैं या फिर अभी और मेहनत करना बाकी है-
📍आपने अपने Chart पर यदि 10-20 Indicator लगा रखें हैं इसका मतलब है कि दिल्ली अभी दूर है (मंज़िल दूर है), Chart पर Indicator Purpose के अनुसार होना चाहिए और हो सके तो 2-3 Indicator से ज्यादा न हों बाकी सफल Trader Indicator पर नहीं Price Action पर Focus करता है क्योंकि Indicator Decision Making में मदद कर सकते हैं Decision Maker नहीं बन सकते हैं ।
📍 असफ़ल Trader दूसरों की सलाह पर Buy/Sell करते हैं जबकि सफल Trader का खुद का Trading Plan होता है ।
📍 असफल Trader हमेशा Emotions में आकर Trading Decision लेते हैं जैसे- Market बहुत बढ़ गया है अब गिरेगा, बहुत गिर गया है अब बढेगा या फिर Stoloss होने के बाद भी ये सोचना कि ये Recover होगा जरूर होगा..जबकि सफल Trader हमेशा अपना Trade System Follow करता है क्योंकि उसको हमेशा पता होता है कि 5 साल का Gain एक गलत Decision से खत्म हो सकता है ।
📍 असफल Trader हर Event हर News पर React करता है या फिर कोई Tips आते ही बगैर Chart देखे जितना Capital Demate Account में होता है सारा का सारा एक बार में झोंक देता है जबकि सफल Trader हमेशा News/Events को हमेशा अपने Chart पर परखता है और वो हर Event/News पर Reaction नहीं करता वो हमेशा अपने Setup के According ही Calculated Risk लेता है।
📍 असफ़ल Trader के दिमाग में हमेशा रातों-रात अमीर बनने के सपने होते हैं हर Option Call को 5X-10X करने के सपने देखकर ही उसे नींद आती है जबकि सफल Trader के पास एक Proper Roadmap होता है कि कैसे उसे छोटे-छोटे Target पूरे करने हैं फिर बड़े Target खुद-ब-खुद पूरे होंगे ही ।
📍 असफल Trader झाड़,फूक,टोना,टोटका या जो कोई जो बता दे सबमें यकीन करता है (वो कहते हैं न मरता क्या न करता) बस Learning नहीं करना चाहता,मेहनत नहीं करना चाहता जबकि सफल Trader का Focus होता है Mindset पर अपनी Trading Psychology पर Back testing पर और Risk Management पर ।