ज्यादातर लोग Option Trading Expiry के दिन ही क्यों करते हैं ?? इसके पीछे छोटा सा कारण है कि उस दिन जो Premium होते हैं वो बहुत Cheap (सस्ते ) होते हैं और खासकर 2:30-45 PM के बाद वो और सस्ते हो जाते हैं क्योंकि उस टाइम सिर्फ Delta का Part ज्यादा होता है Theta,Vega & Gama लगभग न के बराबर होता है यही कारण है कि लोग Expiry वाले दिन Option Trading को चुनते हैं ।
यदि आप भी Options Trading (Option Buying) करते हैं तो आपको हमेशा Expiry के दिन Option Trading करने से बचना चाहिए,उसके पीछे मेरे अनुभव के अनुसार कुछ कारण हैं-
📍 Expiry के दिन Premium Cheap होते हैं तो लोग Lots बहुत ज्यादा लेते हैं ये सोचकर कि खोने को बहुत कम है और पाने को सारा आसमान है लेकिन ऐसा नहीं होता ज्यादा पाने के चक्कर के में जो पैसा होता है वो भी चला ही जाता है और मेरे अनुभव के आधार पर सबसे ज्यादा Loss लोग Expiry वाले दिन ही करते हैं ।
📍 आपको मालूम ही होगा Option Buyer 33% Time ही Win होता है मतलब यदि उसकी Direction सही हुई तो ही वो सही होगा यदि Sideways या Stoploss Hit होता है तो वो Loss ही करेगा,ऐसी Condition में Expiry वाले दिन यदि मार्केट आपकी Direction में नहीं जाता या Sideways होता है तो भी आपको Loss ही होगा इसलिए आपको हमेशा Index में Next Week और Stock Option में Next Month की Expiry के साथ ही Trade करना चाहिए ।
📍 Expiry वाले दिन Premium बहुत तेज़ी से मूव करता है क्योंकि Delta का Effect ज्यादा होता है और जब हम बहुत ज्यादा Lot के साथ Trade करते हैं तो हमारे Decision Emotion के आधार पर होते हैं Setup/Rule के आधार पर नहीं ।
अंत में यही कहूँगा कि यदि आप Option Trading करते हैं तो Expiry वाले दिन Trading में Next Expiry वाले Option के साथ ही Trade करें जिससे आपके पास Target के लिए Time रहे साथ ही इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको Option Trading में Lots से ज्यादा इस बात पर Focus करना चाहिए कि Risk क्या है और अंत में यह भी याद रखना चाहिए कि यदि आप Option Buyer हैं तो आपके पैसे Momentum में ही बनेंगे Sideways Market में नहीं ।