Lokmat News

2.3M Followers

China: एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा, लाशों का अंबार लगा, एक्सपर्ट बोले लाखों लोगों की हो सकती है मौत

20 Dec 2022.11:41 AM

Highlightsचीन ने कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।चीन के बीजिंग में महामारी का प्रभाव ज्यादा है।श्मशान घाट में बढ़ी शवों की संख्या।

बीजिंग: चीन में अचानक से एक बार फिर से कोरोना के मामले बहुतायत में सामने आ रहे हैं।

चीन के अस्पताल का एक वीडियो साझा करते हुए वैज्ञानिक एरिक फीगल-डिंग ( Eric Feigl-Ding) ने बताया कि चीन में अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उनका अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और दुनियाभर की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है और लाखों लोगों की मौत भी हो सकती है।

बीते दो सालों के आंकड़ों की बात करें तो नवंबर में लगभग पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते हैं। लेकिन इस बार चीन में कोविड के पॉजिटिव मामले रफ्तार से बढ़ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, श्मशान में आने वाले कोविड संक्रमित शवों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है क्योंकि चीन की राजधानी में वायरस तेजी से फैल रहा है।

महामारी प्रतिबंधों में अचानक ढील देने के बाद इस तरह के हालात बने हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने ये भी दावा किया है कि अब चीन में संक्रमितों की संख्या एक दिन से भी कम समय में दोगुनी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच चार मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में कोई कोविड-19 मौत की सूचना नहीं दी है।

बता दें कोरोना के बढ़ते मामले सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि और भी कई देशों में बढ़ रहे हैं। जापान में पिछले एक सप्ताह में 10 लाख नए केस सामने आए और 1600 लोगों की जान गई। वहीं

पिछले सप्ताह साउथ कोरिया में 4.5 लाख नए मामले सामने आए। इसके अलावा ब्राजील, जर्मनी,हॉन्गकॉन्ग, ताइवान जैसे देशों में भी सप्ताहभर में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं। फ्रांस और अमेरिका में भी कोरोना के नए मामले काफी ज्यादा पाए जा रहे हैं।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Lokmat News Hindi

#Hashtags