LICI
LIC housing finance
नाम तो सुना ही होगा।
अगर हम इस स्टॉक की व्याख्या करे तो यह एक होम लोन देने वाली कम्पनी है।
दूसरी तरफ देखने को मिला की इन दिनो इस कंपनी के शेयर को काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड रहा था।
लेकिन आज हमने देखा कि इस कंपनी के शेयर में ⭐10.60पैसे ⭐ का उछाल और लगभग 2%की बढ़ोतरी देखने को मिली।

👉इस का क्या कारण था ?????
देखो दोस्तो मेने पहले भी बताया था की में न्यूज/डाटा/बैलेंस शीट/आदि में को नही देखता क्योंकि इन सब में बहुत टाइम लगता ह।
तो दोस्तो में बताता हूं किस वजह से इस शेयर में तेजी देखने को मिली हैं।।
📊चार्ट को देखने से पता चलता ह की इस स्टॉक ने अपना एक डाउन ट्रेंड को तोड़ा है आज।
यह down trend SEP 2022 से चल रहा था।
आज काफी अच्छी volume के साथ इसने ट्रेंड break किया है

📊और साथ ही एक फेमस patteran
जिसका नाम उल्टा head and shoulder हैं इसका भी break किया है।
इस पैटर्न की खास बात यह ह कि यह या तो टॉप में बनता हैं या bottom में।
तो दोस्तो इसको में तो अपनी watch list मे add कर रहा हूं।।
इस स्टॉक को अगर हम buy करते ह तो
यहां से 15%up या 50से 60 रुपए उपर यानी की 480 तक जाने की संभावना है।
बाकी यह सूचना तो बस education के लिए दी है लाभ हानि अपना अपना । खुद स्वयं जिमेंदार है।
शुक्रिया।
अज़ीज़
Chartbusters - chart - 21215374