Boycott this IPO
IPO लाने वाली अगली कंपनी, HMA Agro Industries है. यह कंपनी फ्रोजन मीट एक्सपोर्ट करती है. यह आईपीओ के ज़रिए 480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही कंपनी के प्रमोटरों द्वारा, 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
आगरा स्थित यह कंपनी भारत में फ्रोजन बफैलो मीट प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. इसके प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. इसकी 90 प्रतिशत से अधिक बिक्री एक्सपोर्ट से होती है.
DRHP फाइलिंग के मुताबिक़, ओएफएस के हिस्से के रूप में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फिकार अहमद कुरैशी में से प्रत्येक के द्वारा 49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जाएंगे. इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.