NTPC
NTPC दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाएगी। सूत्रों के मुताबिक ये प्लांट UMRPP यानी Ultra Mega Renewable Power Project के तहत गुजरात के कच्छ में लग सकता है। इसकी क्षमता 5000 MW हो सकती है जिसपर 25,000 करोड़ रुपये का निवेश संभव है। NTPC 2024 में ये प्लांट पूरा कर लेगी। NTPC को प्लांट पर 5,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।